विज्ञापन भेजने के नियम

प्रचार की विधि:

इस वेबसाइट पर इच्छुक किसान या किसानों के काम में आने वाले वस्तुओं के विक्रेता या सेवा प्रदाता अपने उत्पाद या सेवा को प्रचारित कर सकते है। इसके लिए उन्हें अपना पूरा पता, मोबाइल नंबर तथा पशु से सम्बंधित विक्रय पर पशु के साथ अपना फोटो वेबसाइट पर प्रसारित करनी होगी। पशु या वस्तु का विवरण जो खरीददार को उचित दाम समझने के लिए आवश्यक हो तथा अनुमानित मूल्य देना चाहिए। ऐच्छिक खरीददार इस वेबसाइट के माध्यम से विवरण और पता देखकर अपने क्रय शक्ति और पहुच के अनुसार विक्रेता से सीधा संपर्क करता है।

इच्छुक प्रचारक अपनी पशु, वस्तु या सेवा को विक्रय हेतु गायभैंस.कॉम वेबसाइट से प्रसारित करने के लिए निम्न विधि का प्रयोग कर सकते है ।

१.क. व्हाट्सएप्प के द्वारा: मोबाइल न. ७०११६३५४५० (7011635450 ) पर व्हाट्सएप्प के द्वारा अपने वस्तु या पशु के साथ खिंचा हुआ फोटो भेंजे।
१.ख. वस्तु या पशु का विवरण, अपेच्छित मूल्य, अपना पता नाम, मोबाइल न. ग्राम, पंचायत, पोस्ट ऑफिस, ब्लॉक जिला इत्यादि लिख कर भेंजें।
१.ग. सफेद सादे कागज पर उपर्युक्त विवरण लिख कर फोटो खींच कर उपर्युक्त मोबाइल न. पर व्हाट्सएप्प से भेंजें . हमारे प्रतिनिधि वेबसाइट पर पूरी सूचना अगले दिन से प्रसारित कर देंगे।

२. ईमेल द्वारा: उपर्युक्त विवरण जैसा की १ क, ख और ग में वर्णित है को gaaybhais@gaaybhais.com (गायभैंस@गायभैंस.कॉम) पर ईमेल कर सकते है । हमारे प्रतिनिधि वेबसाइट पर पूरी सूचना अगले दिन से प्रसारित कर देंगे।

३. वेबसाइट पर, "प्रचारित करें" बटन द्वारा : गायभैंस.कॉम वेबसाइट पर, "प्रचारित करें" बटन हर पेज पर ऊपर और नीचे दिखाया गया है। इस बटन को छूने पर एक फार्म खुलेगा जिसपर लिखे दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरा विवरण भरा जा सकता है और फोटो जमा किया जा सकता है । नियम और शर्तें पढना ना भूलें । सबमिट बटन छूने पर आपका वस्तु, सेवा या पशु वेबसाइट पर विक्रय हेतु प्रसारित कर दी जाएगी।

सूचना की सत्यता के लिए आप खुद जिम्मेदार होंगे।

प्रचार हटाएँ या स्थिति बदलें:

विक्रेता प्रचारित वस्तु कि बदली हुई स्थिति ,"बिक गई" / "sold" या " अब नहीं बेचनी है" / "withdrawn" अपने प्रचारित वस्तु के सामने दर्ज /record कर सकते है। इसके लिए विक्रेता," स्थिति परिवर्तित" बटन, जो प्रत्येक प्रचारित सेवा , पशु या वस्तु के सामने होगा, द्वारा अपने प्रचारित मोबाइल न. पर एक ही बार काम में आने वाला पासवर्ड (OTP) से सत्यापित होने के बाद कर सकते है।

क्रय विक्रय के दौरान सावधानियां :

ब्यक्तिगत संपर्क के माध्यम से क्रेता विक्रेता में लेन देन होगा। किसी प्रकार की हानि या छति के लिए क्रेता या विक्रेता स्वयं जिम्मेदार होंगे। वे अपना और अपने वस्तुओं का ध्यान स्वयं रखें। क्रेता और विक्रेता को सलाह दी जाती है कि खरीद के बाद बेची गई पशु या वस्तु के साथ संभव हो तो संयुक्त फोटो लें। यह भविष्य में किसी विवाद को सुलझाने में सहायक हो सकता है। बहुत से राज्यों में गाय, बैल, बछिया, बछड़ा इत्यादि (गौवंश) का उपभोग उनकी हत्या करके या उनको शारीरिक नुकसान करके किये जाना प्रतिबंधित है। खरीददारों को सलाह दी जाती है कि ख़रीदे हुए इन पशुओं का उपयोग उपर्युक्त उपभोग के लिए इन राज्यों में न करें। उसी प्रकार, वन्य जीवों का ब्यापार भी प्रतिबंधित है। क्रेता और विक्रेता स्थानीय नियमों का पालन करें । किसी विवाद के स्थिति में स्थानीय सम्मानित व्यक्तियों जैसे प्रधान या पुलिस की सहायता ले। इस लेन देन में गायभैंस.कॉम वेबसाइट के संचालक का कोई सम्बन्ध नहीं होगा।

आप कुछ बेचना या खरीदना चाहते है?

अपने मुफ़्त विज्ञापन जमा करें