हमारे बारे में

सन्दर्भ:

गायभैंस.कॉम वेबसाइट किसानों को आवश्यक वस्तुओं, कृषि उत्पाद और दुधारू पशुओं जैसे दुधारू गाय, भैस, बकरी इत्यादि को खरीदने और बेचने में सहायक है। गायभैस.कॉम वेबसाइट के संचालक कृषि उत्पादों या पशुओं का न तो स्वयं खरीद करते है न ही उसका विक्रय करते है। गायभैंस.कॉम वेबसाइट उच्च शैच्छिक विशेषज्ञों द्वारा किसानों के हित में मुफ्तरूप से सेवा में समर्पित है। गायभैंस.कॉम वेबसाइट का संचालन स्वैच्छिक किसानपुत्रों, जो विशेष शिक्षा प्राप्त कर चुके है और कृषि उत्पादों का भी जानकारी रखते है, द्वारा किसानहित में की जा रही है। यह वेबसाइट एक तरह से कृषक आवश्यकताओं, पशुओं और कृषि उत्पादों के लिए निःशुल्क और चौबीसो घंटे खुला कृषिब्यापार मंडी है।

समस्या:

अभी तक इच्छुक पशु बिक्रेता को अपनी पशु बेचने के लिए अपने जान पहचान के व्यक्तियों को बताना पड़ता है। और उसे किसी ग्राहक का इंतजार करना पड़ता है । सही ढंग से प्रचार न होने से सही समय पर ग्राहक नहीं मिल पाता है। धन के अति आवस्यकता होने पर और विवसतावस् कृषक कभी- कभी कम दाम में अपने पशु को बेचने के लिए मजबूर हो जाते है। उसी प्रकार पशु क्रेता को पशु खरीदने के लिए गांव -गांव में जाकर पूछ- ताछ करनी पड़ती है। जिसमे बहुत समय बर्बाद होता है। थक हार कर कम उपलब्धता में से ही खरीदनी पड़ती है। खरीद के समय अन्य जगह पर होने से परिवार के अन्य सदस्यों का विचार विमर्श नहीं मिल पाता है और पशु में कमी निकलने पर पारिवारिक या रिश्तों में कलह का कारण बन जाता है। और क्रेता ठगा सा महसूस करता है। कभी-कभी बिचौलियों से भी किसान ठग लिए जाते है। यही समस्या किसानों के अन्य उत्पाद जैसे चारा, पुवाल, भूषा ढूध पनीर खोवा मावा इत्यादि के क्रय विक्रय के सही जानकारी न होने से आती है।

समाधान:

गायभैंस.कॉम वेबसाइट पर विक्रय हेतु वस्तु को प्रचारित करने पर वस्तु समानरूप से किसी भी जगह से इस वेबसाइट पर दिख जाती है। उसी प्रकार इच्छुक क्रेता इस वेबसाइट पर जा कर ऐच्छिक पशु या उत्पाद अपने रुचि और क्षमतानुसार सूचना ले सकते है। यह वेबसाइट क्रेता और विक्रेता को एक ही जगह पर जोड़ता है।जबकि वे भौतिकरूप से अपने घर या क्षेत्र में होते है। यह वेबसाइट सूचना के अभाव को दूर करता है। अन्य क्रय विक्रय की प्रकिया जैसे होती आ रही है वैसे ही करनी होती है।

आप कुछ बेचना या खरीदना चाहते है?

अपने मुफ़्त विज्ञापन जमा करें