Media

गायभैंस डॉट कॉम देगी विदेशी वेबसाइट्स को टक्कर, एक क्लिक में मिलेंगी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें

by dainikbhaskar.com

Posted on October 21, 2016 at 09:18 AM


गायभैंस डॉट कॉम देगी विदेशी अमेरिकी वेबसाइट्स को टक्‍कर

मऊ. रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने यहां कहा कि रेलवे की नई परियोजनाओं के लिए लगभग सवा सौ लाख करोड़ का बजट संसद से स्वीकृत होकर मिल चुका है। अब कामों को जल्‍द शुरू कर पूरा करना है। पहले की सरकारों पर कटाक्ष करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमें केवल घोषणाएं ही नहीं करनी हैं। इस दौरान दो गांव से जोड़कर इंटरनेट के पहले ब्लॉक का उद्घाटन भी किया गया। साथ ही सरकार की वेबसाइट'गायभैंस डॉट कॉम'की भी शुरुआत की गई।

गायभैंस डॉट कॉम देगी विदेशी अमेरिकी वेबसाइट्स को टक्‍कर
-इस दौरान सरकार की वेबसाइट'गायभैंस डॉट कॉम'की भी शुरुआत की गई। कहा जा रहा है कि ये वेबसाइट विदेशी वेबसाइट्स जैसे अमेजन,ईबे को भी टक्‍कर देगी।
-इस वेबसाइट में खेती बाड़ी,खरीद बिक्री,मौसम और दुनिया भर की जानकारी मिलेगी।
-इसके अलावा एक क्लिक पर रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें जैसे प्लम्बर,राजगीर मिस्त्री,बिजली फिटिंग आदि मिल जाएंगी।
-गायभैंस डॉट कॉम पर मजदूरों,कारीगरों की लिस्ट,नाम,मोबाईल नंबर उपलब्ध रहेगा।

Read More

एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन जल्दः सिन्हा

by pahaltoday.com

Posted on October 10, 2016 at 20:55 PM


एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन जल्दः सिन्हा

बस्ती. केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि डिजिटल इण्डिया के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करते हुए जल्द ही देश के एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। सिन्हा ने शुक्रवार शाम बीएसएनएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मोदी ने देश के लोगों से वादा किया है कि वह भारत को डिजिटल इंडिया बनायेंगे और संचार मंत्रालय उस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही देश के लगभग एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाईजेशन होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तहसील नहीं आना पड़ेगा और उनका हर काम विकास खण्ड स्तर से ही हो सकेगा। सिन्हा ने बताया कि मोबाइल क्रांति के बाद संचार मंत्रालय ने डेटा की क्रांति शुरू की है। इसका नतीजा यह है कि पिछले एक साल में सरकार को 34 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई है। संचार राज्यमंत्री ने कहा कि देश में वर्ष 2018 से पहले व्यापक बदलाव होने जा रहा है और लोग जिस तेजी से इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं उसका परिणाम काफी दूरगामी होगा। उन्होंने कहा कि उनके एक अधिकारी ने गाय भैंस खरीदने वाली एक वेबसाईट का निर्माण किया है जो इतिहास में पहली बार हुआ है। गाय भैंस खरीदने और किसानों को मौसम की जानकारी देने वाली यह वेबसाईट बड़ी क्रांति साबित होगी। सिन्हा ने इस मौके पर दुबौलिया ब्लाक के डिजिटाइजेशन का लोकार्पण भी किया। इसके तहत 56 गांव को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। राज्यमंत्री ने इस मौके पर दुबौलिया और भीउरा गांवों के प्रधान प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से ऑनलाइन बातचीत भी की।

Read More

जल्द होगा एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन : सिन्हा

by punjabkesari.com

Posted on October 22, 2016 at 09:00 AM


जल्द होगा एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन : सिन्हा

बस्ती , (भाषा) केन्द्रीय संचार राज्यमंत्री मनोज सिन्हा ने कहा है कि ‘डिजिटल इण्डिया’ के प्रधानमंत्री नरेन्द, मोदी के वादे को पूरा करने की दिशा में तेजी से काम करते हुए जल्द ही देश के एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाइजेशन किया जाएगा। सिन्हा ने कल शाम बीएसएनएल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि मोदी ने देश के लोगों से वादा किया है कि वह भारत को ‘डिजिटल इंडिया’ बनायेंगे और संचार मंत्रालय उस दिशा में बहुत तेजी से काम कर रहा है।

उन्होंने कहा कि जल्द ही देश के लगभग एक लाख विकास खण्डों का डिजिटाईजेशन होगा, जिससे ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को तहसील नहीं आना पड़ेगा और उनका हर काम विकास खण्ड स्तर से ही हो सकेगा। सिन्हा ने बताया कि मोबाइल क्रांति के बाद संचार मंत्रालय ने डेटा की क्रांति शुरू कीहै। इसका नतीजा यह है कि पिछले एक साल में सरकार को 34 हजार करोड़ रूपये की बचत हुई है। संचार राज्यमंत्री ने कहा कि देश में वर्ष 2018 से पहले व्यापक बदलाव होने जा रहा है और लोग जिस तेजी से इंटरनेट का उपयोग कर रहे हैं उसका परिणाम काफी दूरगामी होगा। उन्होंने कहा कि उनके एक अधिकारी ने गाय भैंस खरीदने वाली एक वेबसाईट का निर्माण किया है जो इतिहास में पहली बार हुआ है। गाय भैंस खरीदने और किसानो को मौसम की जानकारी देने वाली यह वेबसाईट बड़ी क्रांति साबित होगी। सिन्हा ने इस मौके पर दुबौलिया ब्लाक के डिजिटाइजेशन का लोकार्पण भी किया। इसके तहत 56 गा०५व को ऑप्टिकल फाइबर से जोड़ा गया है। राज्यमंत्री ने इस मौके पर दुबौलिया और भीउरा गांवों के प्रधान प्रतिनिधियों और ग्रामीणों से ऑनलाइन बातचीत भी की।

Read More

Digital India: 1 lakh blocks to be digitalised soon, says telecom minister

by Economictimes.indiatimes.com

Posted on October 23, 2016 at 13:13 PM


Digital India: 1 lakh blocks to be digitalised soon, says telecom minister

BASTI: One lakh blocks in the country will be digitalised in the coming days, Telecom Minister Manoj Sinha has said.

"Some one lakh blocks in the country will be digitalised in the coming days to ensure that people do not have to run to tehsils for getting their work done," the minister said here on Friday.

Sinha also said that his ministry was working in a big way to fulfill the promise of 'Digital India' made by the Prime Minister Narendra Modi.
The minister said after mobile revolution, work is on for digital revolution in the country.
The result is that last year government saved Rs 34 thousand crores...the manner in which people are using Internet will have far reaching results, the minister said.
He also lauded the efforts of one of his official developing website for sale and purchase of cattle which he said will go a long way in helping rural population.

Read More

Hihlights

"गायभैंस डॉट कॉम देगी विदेशी वेबसाइट्स को टक्कर, एक क्लिक में मिलेंगी रोजमर्रा की जरूरतों की चीजें, गायभैंस डॉट कॉम पर मजदूरों,कारीगरों की लिस्ट,नाम,मोबाईल नंबर उपलब्ध रहेगा !" मनोज सिन्हा ( रेल राज्यमंत्री )


"गाय भैस डॉट कॉम किसानों के लिए बहुत लाभदायक है यहाँ पर सभी जानकरी बहुत आसान तरीके से दी गई है। यहाँ पर पशु और कृषि संबधित सभी जानकारिया उपलब्ध है ।" रामलाल यादव ( किसान )


"गाय भैस डॉट कॉम ने सभी गांव को जोड़ने का काम किया है । मुझे अपने ही गाव में ट्यूशन पढ़ाने के लिए बच्चे मिल गए है अब मुझे शहर नहीं जाना होता है ।" मंगल सिंह ( अध्यापक )

Do you have something to sell or buy?

Submit a free Add